जोनमनी

बिश्वनाथ , 22 मई (संवाद 365)। राज्य में कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में लगातार लोग अपनी ओर से धनराशि दे रहे हैं। इसी कड़ी में बिश्वनाथ जिला के समीरन चाय उद्योग और समीरन इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक तथा निदेशक धीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 4 लाख, दो हजार रुपए का चेक दिया है।

 चाय उद्योग के मालिक नरेश शर्मा और उनके पुत्र धीरज शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में धनराशि दिए जाने के साथ-साथ युवा व्यापारी शर्मा द्वारा बिश्वनाथ जिला के मोनाबारी चाय बागान बिहपुखरीमाज भूरिया, माज लाइन गांव के 50 से अधिक परिवारों को चावल, दाल, आलू, प्याज, साग-सब्जी आदि खाद्य सामग्रियों का वितरण भी किया गया।

वही 500 लोगों के बीच माक्स समेत अन्य सामग्रियों का भी वितरण किया गया। धीरज शर्मा द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद पहुंचाए जाने पर स्थानीय लोगों ने उनकी काफी प्रशंसा की है।