शिलांग , संवाद 365, 25 फरवरी : मेघालय से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। छुट्टी नहीं दिए जाने के बाद AK 47 राइफल से अंधाधुन फायरिंग कर सहायक कमांडेंट को एक कॉन्स्टेब ने मौत के घाट उतार दिया। मेघालय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  बी -6 यूआईडी नंबर के 812 आरपीएफ कंपनी  शिविर में  यह घटना हुई है। सहायक कमांडेंट मुकेश सी त्येगी को कांस्टेबल अर्जुन देशवाल ने अपनी सर्विस ए के राइफल से एक के बाद एक आठ गोली मारा जिसके बाद मौके पर ही सहायक कमांडेंट की मौत हो गई। इस झड़प में कांस्टेबल जोगिंदर कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया है। जोगिंदर कुमार को इलाज के लिए शिलांग के NEIGRIHMS अस्पताल भर्ती कराया गया है । इस घटना मे इंस्पेक्टर प्रदीप मीणा और सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश यादव को मामूली चोट लगी है। आरोपी कांस्टेबल  को गिरफ्तार कर लिया गया है । उसकी राइफल भी जब्त कर ली गई है। पोस्टमार्टम के लिए मृत शरीर को NEIGRIMS अस्पताल मे भेजा गया है। इस संबंध में पुलिस एक मामला दर्ज कर घटना की गंभीरता से जांच कर रही है।