चराईदेव, 02 मई (संवाद 365)। लॉक डाउन के दौरान चराईदेव जिले के सापेखाती में जंगली मशरूम खाने से मां, बेटी और पिता की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि जंगली मशरूम खाने की वजह से एक ही परिवार के चार लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिस दौरान उड़ला बोड़ो नामक महिला की घर में ही मौत हो गई। जबकि, उड़ला के पति दिखेश्वर बोड़ो, 14 साल की बेटी हिमाद्रि बोड़ो और नौ साल का बेटा देवजीत बोड़ो को इलाज के लिए असम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां बाप बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, नौ वर्ष का बेटा देवजीत बोड़ो की गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज चल रही है। पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक ही परिवार के बाप बेटे और बेटी की मौत होने की वजह से पूरे इलाके में मातम छाया हुआ है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
जंगली मशरूम खाने से मां, बाप और बेटी की गई जान
Sangbad 365
|