कामरूप, 01 मई (संवाद 365) । कामरूप जिले के हाजो के सोरिमुरी नपारा सुबरी में स्थानीय लोगों ने मवेशी चोर समझ कर तीन लोगों की बुरी तरह पिटाई कर वाहन को आग के हवाले कर दिया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में पिछले कई दिनों से मवेशी चोरों द्वारा मवेशी चोरी की जा रही थी। जिसकी वजह से इलाके के लोगों ने रात को पहरा देना शुरू कर दिया । शुक्रवार की रात एएस 25सीसी 6606 नंबर की मैक्सिमो गाड़ी में तीन लोग होकर गांव की सड़क से जा रहे थे। गांव वालों को शक हुआ कि तीनों मवेशी चोर है। जिसके बाद गांव वालों ने वाहन को रोककर तीनों की बुरी तरह पिटाई कर वाहन को आग के हवाले कर दिया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने तीनों को लोगों के चुंगल से छुड़ा कर थाने ले गई। लोगों द्वारा मैक्सिमो वाहन में आग लगाए जाने की वजह से मैक्सिमो पूरी तरह जल चुका था। गांव वालों का का कहना है कि पकड़े गए तीनों मवेशी चोर है और इलाके में पिछले कई दिनों से मवेशी चोरी की घटना में शामिल था। घटना के संबंध में पुलिस एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।