साहिदूल आलम (डबका)

होजाई, 14 अक्टूबर (संवाद 365)। होजाई जिले के सरूपत्थर – यमुनामुख, नीलबागान – चौधरीबाजार और डबका से यमुना मुख को जोड़ने वाली लोक निर्माण विभाग की सड़क की हालत काफी जर्जर है। सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर बुधवार को ऑल असम मुस्लिम स्टेट यूनियन के कार्यकर्ताओं द्वारा लोक निर्माण विभाग का कार्यालय घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शनकारियों द्वारा यमुना मुख्य विधायक अब्दुल रशीद आलम, सांसद प्रद्युत बरदोलय निर्माण विभाग के मंत्री हेमंत विश्वशर्मा के विरोध में जमकर नारे लगाए ।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बाढ़ की वजह से लोक निर्माण विभाग का सड़क जिले में काफी खराब हो गई है । जिसको लेकर लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। ना विधायक ना मंत्री ना सांसद मरम्मत जर्जर सड़क की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम उठा रहे हैं ।आमसू के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर जर्जर सड़क की मरम्मत जल से जल्द नहीं की गई तो आने वाले समय में जोरदार आंदोलन होगा।