गुवाहाटी, 23 नवम्बर (संवाद 365)। गुवाहाटी के बाहरी इलाज सोनापुर क्षेत्र के नजीराघाट में बनाए गए नजीराघाट टोल प्लाजा का टेंडर फिर एक बार सुर्खियों में है। टेंडर एचएमसी नामक कंपनी को मिलने के बाद स्थानीय दल संगठन काफी नाराज हैं।

टोल में काम कर रहे स्थानीय युवकों की छटाई, स्थानीय वाहनों का पास रद्द किए जाने से नाराज स्थानीय संगठन नाराज हैं। मंगलवार को ऑल असम ट्राईबल संघ के सोनापुर कार्यालय में डिमोरिया के कई संगठनों ने एक सामूहिक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें इस बात को लेकर चर्चा की गयी कि एचएमसी कंपनी वाहनों से टोल वसूलना शुरू कर दिया है। साथ ही पूर्व में जारी सभी प्रकारों के पास को रद्द करते हुए स्थानीय युवाओं को बिना सूचना के नौकरी से निकाल दिया।

सभा में यह निर्णय लिया गया कि पहले की सभी सुविधा बहाल किया जाए। ऐसा नहीं होने पर सभी संगठन मिलकर आने वाले समय में टोल गेट के खिलाफ गण तांत्रिक आंदोलन करेंगे।