गुवाहाटी, 14 मई (संवाद 365)। दिल्ली-डिब्रूगढ़ से रेल के जरिए गुवाहाटी पहुंचे 130 लोगों में से 51 लोगों को गुवाहाटी के सरुसजाई में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। ट्वीट कर इसकी जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार की रात को दी। हिमंत ने कहा कि डिब्रूगढ़ दिल्ली डिब्रूगढ़ स्पेशल ट्रेन के जरिए गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर 130 यात्री उतरे। सभी की स्कैनिंग कर की गई। जिसमें से 51 लोगों को क्वॉरेंटाइन एंट्री में चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है। अन्य लोगों को स्वास्थ्य परीक्षा के बाद अन्य जिलों में भेज दिया गया है। क्वॉरेंटाइन कक्ष में रखे गए सभी लोगों का नमूना संग्रह किया गया है, जिसका रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि ट्रेन के जरिए पहुंचे 51 लोग कोविड-19 संक्रमित हैं या नहीं।