गुवाहाटी, 15 अक्टूबर (संवाद 365)। जोराबाट व इसके आसपास इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े ट्रक में एवं दुकानों से मोबाइल चोरी करने के मामले में पुलिस ने तीन चोर को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोराबाट एयरटेल मार्केट के निकट 06 नम्बर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़े (एएस 01एमसी 0245) ट्रक के अंदर से दो युवक मोबाइल और पैसा चोरी करने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान ट्रक चालक गणेश दर्जी ने एक युवक को रंगे हाथ पकड़ कर स्थानीय लोगों की मदद से जोराबाट पुलिस को सौंप दिया।

पकड़े गए युवक की पहचान संतोष कुमार (नौ माइल) के रूप में की गई है। संतोष द्वारा पुलिस के समक्ष दिए गए बयान के आधार पर पुलिस ने आउटपोस्ट इलाके के बारह माइल में एक होटल से नूरुल इस्लाम (गुवाहाटी) को गिरफ्तार किया है। जिसके पास पुलिस ने चोरी के पांच मोबाइल फोन बरामद किया। वहीं संतोष के निशानदेही पर पुलिस ने नौ माइल इलाके में अभियान चलाकर एक लोहे के डैम का मालिक अबू समद (मोरीगांव) को गिरफ्तार किया। जिसके पास से दो मोबाइल बरामद किया गया है।

गिरफ्तार संतोष गोगोई ने कहा कि वह ड्रग्स सेवन करता है और ड्रग्स के लिए वह मोबाइल और पैसा वाहन एवं दुकानों से चोरी करता है। इस तरह के एक बड़ा गिरोह राष्ट्रीय राजमार्ग पर सक्रिय है। वहीं चोरी की गई मोबाइल कम एवज में बेचकर नौ माइल और बर्नीहाट आदि इलाकों से ड्रग्स खरीदकर सेवन करता है। पुलिस इस संबंध में ट्रक चालक गणेश दर्जी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर चोरी कि गिरोह में शामिल अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान लगातार चला रही है।