कछार , 07 दिसम्बर (संवाद 365)। कछार जिला के धोलाई के धलाखात से तीन रोहिंग्या युवतीयों के साथ ही एक स्थानीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि विलेज डिफेंस पार्टी ने तीन रोहिंग्या युवतियों के साथ ही एक स्थानीय युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। युवक की पहचान सलीमुद्दीन के रूप में की गयी है।

गिरफ्तार तीनों युवतियों ने बताया कि वे पहले म्यांमार से बांग्लादेश पहुंची, वहां से मिजोरम पहुंची थी। मिजोरम में कुछ दिन रही। जहां पर मिजोरम पुलिस ने तीनों युवतियों को हिरासत में लिया था। मौका पाकर तीनों युवती पुलिस के गिरफ्त से भागने में सफल रही। जिसके बाद तीनों युवती असम के कछार जिला के लालापुर के सलीमुद्दीन नामक एक युवक से मिली।

तीनों युवतियों को गिरफ्तार युवक अपने घर ले जा रहा था। इसी बीच विलेज डिफेंस पार्टी की नजर युवतियों पर पड़ गयी। पूछताछ के बाद तीनों रोहिंग्या युवतियों और युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज का पकड़े गए सभी आरोपितों से पूछताछ कर रही है।