नगांव , 19 सितम्बर (संवाद 365)। जिला के विभिन्न थाना, पुलिस चौकी और पेट्रोलिंग चौकी में दलाली करने के आरोप में पुलिस ने दलाल इसफाकुर रहमान को गिरफ्तार किया है। इसफाकुर के घर से पुलिस ने तीन बैग में भरी केस डायरी बरामद किया है। आरोपित पुलिस थाने की केस डायरी अपने घर में ही लंबे समय से लिख रहा था।

नगांव जिला के पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्र ने रविवार को बताया कि बीती रात बटद्रवा थाना क्षेत्र से दलाल इसफाकुर रहमान को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित के जुरिया थान क्षेत्र के गरिया कवैमारी स्थित घर से पुलिस ने तीन बैग केस डायरी बरामद किया है। वह जिला के बटद्रवा, जुरिया, दगांव आदि के लोगों से एफआईआर लिखने के नाम पर पैसे वसूलता था। साथ ही कुछ पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर लोगों को डराया-धमकाया करता था।

गिरफ्तार आरोपित पुलिस थाने की केस डायरी थाने के बदले अपने घर में ही लिखा करता था। इसकी वजह से कई ड्रग्स तस्करों को आसानी से कोर्ट से जमानत मिल जाती थी। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने कहा कि जिले के सभी दलालों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।