गुवाहाटी, 22 अगस्त (संवाद 365)। राजधानी की कामरूप (मेट्रो) जिला आबकारी सदर टीम ने शनिवार को जिला के गीता मंदिर के समीप बैकुंठ नगर और उलुबारी के कछारी बस्ती इलाके
में आबकारी अधीक्षक देवजीत नाथ और उप आबकारी अधीक्षक अनंत कलिता के नेतृत्व में अवैध देसी शराब के विरूद्ध अभियान चलाया।

अभियान के गीता मंदिर के समीप बैकुंठ नगर और उलुबारी के कछारी बस्ती इलाके से देसी शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया। आबकारी विभाग की टीम ने भारी मात्रा में देसी शराब को भी नष्ट किया। अभियान के दौरान 4000 लीटर देसी शराब बनाए जाने के लिए तैयार चावल व अन्य सामग्री, 320 लीटर देसी शराब और शराब बनाने के लिए 14 प्रकार के विभिन्न बर्तनों को आबकारी विभाग ने नष्ट कर दिया।

अभियान के दौरान शराब शराब बेचने के आरोप में दो और शराब का सेवन करने के आरोप में एक व्यक्ति को को पकड़ा गया। असम आबकारी कानून 53 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर शराब बेचने के आरोप में दो को जेल भेज दिया गया। जबकि, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के आरोप में धारा 61 (क) के तहत एक व्यक्ति से जुर्माना वसूला गया।