गुवाहाटी, ,09 जुलाई (संवाद 365)। गुवाहाटी महानगर के बाहरी इलाका सोनापुर में आबकारी विभाग की टीम ने अभियान चलाकर भारी मात्रा में देसी शराब को नष्ट किया है । आबकारी विभाग ने बताया कि शुक्रवार को कामरूप महानगर जिला आबकारी अधीक्षक मानवी दास के नेतृत्व में गुवाहाटी सदर आबकारी चक्र की टीम स्थानीय लोगों की शिकायत के आधार पर सोनापुर के निकट बामूनघाटी हल्दीबाड़ी इलाके में अभियान चलाकर एक सौ लीटर देसी शराब, देसी शराब बनाने के लिए व्यवहार की जाने वाली 90 लीटर चावल पानी में भिगोकर रखेगा चावल सहित देसी शराब बनाने के लिए व्यवहार की जाने वाली बर्तन को नष्इ किया। अभियान के दौरान एक महिला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला को अबकारी विभाग की टीम ने कामरूप महानगर जिला मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अदालत में पेश किया जहां से न्यायालय ने देसी शराब बेचते के आरोप में महिला को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।