अजीज अली

नलबाड़ी, 20 दिसम्बर (संवाद 365)। नलबाड़ी जिला के मुकालमुआ के चंदापारा इलाके में ब्रह्मपुत्र नद के मैदानी इलाके में की गयी खेती को लेकर दो गुटों के बीच सोमवार को जमकर मारपीट हुई। जिसमें कम से कम पांच लोग घायल हो गय हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मुकालमुआ के चंदापारा गांव निवासी परेश हालोई नामक व्यक्ति ने ब्रह्मपुत्र नद के किनारे उड़द की खेती किया था। जिसको कुछ लोग बलपूर्वक अपनी खेती बाताकर कब्जा करने की कोशिश की। खेत पर कब्जे को लेकर दो गुटों के लोग आपस में भिड़ गए।

 

लाठी और डंडों से दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की खबर मिलते ही नलबाड़ी पुलिस अधीक्षक और मुकालमुआ पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। साथ ही पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।