नूरुद्दीन

धुबरी, 20 दिसम्बर (संवाद 365)। धुबरी जिला के बिलासीपारा थाना के नायेरअलगा पुलिस ने एक फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार नायेरअलगा के द्वितिय खंड गांव के हजाम करीम अली का इलाज गांव के ही फर्जी चिकित्सक एवं पेशे से सरकारी शिक्षक फरीज अहमद पर लगा। दांत के दर्द के बाद फरीज अहमद द्वारा किए गए इलाज के बाद हाजम करीम के मुंह में काफी बड़ा घाव हो हो गया। जिसके बाद उसके परिजनों ने थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई।

केस नंबर 755/2921 धारा 419/270/338/294/506 एडेट सेक्शन 308 आईपीसी के तहत पुलिस ने फर्जी चिकित्सक फरीज अहमद को गिरफ्तार कर सोमवार को उसे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं फर्जी चिकित्सक ने अपने ऊपर लगाए गये सभी आरोपों को गलत बताया है।