नगांव, 03 मई (संवाद 365)। रमजान महीने के दौरान दो गुटों के बीच हुए आपसु झड़प में मस्जिद को आग के हवाले किए जाने का मामला शनिवार को सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के धिंग के सालगुड़ी के जानपाड़ा में भूमि विवाद को लेकर पहले दो गुटों के बीच बहस हुई। बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों गुट आपस में भिड़ गए। जिसके बाद जमालुद्दीन और अब्दुल मन्नास के नेतृत्व में आए उपद्रवियों ने मस्जिद को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तबतक मस्जिद पूरी तरह जल चुका था। इस आपसी झड़प में पुरुष महिला सहित पांच लोग घायल हुए हैं। सभी को धिंग स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।