मुंबई, 29 अप्रैल (न्यूज़ डेक्स संवाद 365)। मुंबई के पालघर सामूहिक हत्या मामले में महाराष्ट्र गृह विभाग ने कासा पुलिस चौकी के 35 पुलिसकर्मियों का तबादला करने का निर्देश दिया है । मुंबई उच्च न्यायालय में मुंबई के एक अधिवक्ता घनश्याम उपाध्याय द्वारा दाखिल की गई आवेदन के बाद अदालत ने पुलिस कर्मियों का तबादला करने का निर्देश दिया है। अधिवक्ता घनश्याम उपाध्याय द्वारा अदालत में दर्ज कराए गए आवेदन में पूरी घटना की जांच मुंबई पुलिस के बदले राष्ट्रीय अनुसंधान संस्था (एनआईए) से कराने की मांग की गई है । पालघर घटना को लेकर आवेदन में जांच के समय एनआईए को पूरा निर्णय लेने एवं केंद्र सरकार और पालघर पुलिस अधीक्षक घटना के संदर्भ में एनआईए कोई प्रतिवेदन दाखिल करने संबंधी आदेश जारी करने की मांग की गई है। ज्ञात हो कि पालघर में हुई घटना के मामले में पुलिस अबतक 110 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें 9 नाबालिग शामिल हैं। 17 अप्रैल को दो साधुओं और एक गाड़ी चालक को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला था। घटना के दिन दोनों साधु और चालक वाहन के जरिए मुंबई के कान्दीवली से सूरत एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे । जिस दौरान सामूहिक भीड़ ने तीनों को पीट-पीटकर मार डाला था।