गुवाहाटी, 10 दिसम्बर (संवाद 365)। गुवाहाटी के बाहरी इलाका जोराबाट पुलिस चौकी अंतर्गत ग्यारह माइल स्थित भारतीय स्टेट बैंक की जोराबाट शाखा के सामने एक महिला से नगद तीन लाख रुपए झपटमारों द्वारा छीने जाने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर एसबीआई जोराबाट शाखा से मंगला रानी नाथ नामक महिला तीन लाख नगद रुपए निकालकर जोराबाट अपने किराए के मकान की ओर जाने के लिए जैसे ही बैंक के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर पहुंची, इसी दौरान बाइक पर आए दो झपटमार पैसा से भरा बैग महिला से छिनकर गुवाहाटी की ओर फरार हो गये।

झपटमारो द्वारा बैग छीने जाने की कोशिश किए जाने के दौरान महिला काफी समय तक बैग को नहीं छोड़ी, जिसकी वजह से झपटमार बाइक से घसीटते हुए महिला को काफी दूर तक ले गए। अंततः झपटमार महिला से पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना में महिला को काफी चोट लगी है।

घटना की जानकारी जोराबाट और मेघालय के खानापाड़ा पुलिस को दी गई। तकरीबन एक घंटे बाद खानापड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और उसने कहा कि घटनास्थल असम पुलिस का है। यह कहते हुए मेघालय पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ का मौके से निकल गयी। तकरीबन डेढ़ घंटे बाद घटना की जानकारी स्थानीय मीडिया द्वारा पुलिस के एक आला अधिकारी को दी गई। जिसके बाद मौके पर जोराबाट पुलिस की टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू किया।

बैग में महिला का नगद धन के अलावा एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन सहित अन्य अहम कागजात थे। यह पहली घटना नहीं है इस तरह की घटना बैंक के बाहर पहले भी हो चुकी है। अब तक कुल छह झपटमारी की घटना घटी है। तीन महीना पहले एक झापटमार को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया था।