फजलुर रहमान
कामरूप, 18 अगस्त (संवाद 365)। देशद्रोह मामले में गुवाहाटी केंद्रीय कारागार में पिछले आठ महीनों से बंद कृषक मुक्ति संग्राम समिति के नेता अखिल गोगोई की रिहाई की मांग करते हुए मंगलवार को कामरूप जिले के सोनतली में छात्र मुक्ति और कृषक मुक्ति संग्राम समिति के कार्यकर्ताओं ने ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे मानव श्रृंखला बनाकर अखिल गोगोई की बिना शर्त रिहाई की मांग की ।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार मुर्दाबाद, बीजेपी मुर्दाबाद, अखिल गोगोई जिंदाबाद, आदि नारे लगाए । प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आरएसएस के नेतृत्व में के इशारे पर चलने वाली असम सरकार अखिल गोगोई को षड्यंत्र के तहत जेल में बंद कर रखा है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जरूरत पड़े तो हम अखिल गोगोई की रिहाई की मांग को लेकर दिसपुर तक जाएंगे।

प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी के विधायक शिलादित्य देव और बीजेपी के विवादित लेखक सत्यरंजन बोरा को कड़े शब्दों में निंदा किया। प्रदर्शन के दौरान ब्रह्मपुत्र नदी का किनारा सरकारी विरोधी नारों से गूंज उठा