गुवाहाटी 20 जुलई संवाद 365 : गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गर्भवती महिला व उसके नवजात बच्चे बीते रात की मौत हो जाने की वजह से परिजनों ने जमकर अस्पताल परिसर में हंगामा किया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार देर रात गर्भवती महिला हाजेर रीमा बेगम को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रसव वेदना के बाद भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान नवजात बच्चे और मां की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर द्वारा लापरवाही बरतने जाने के वजह से मां और नवजात बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद हाजेर रीमा बेगम के परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। परिजनों का कहना है कि इस घटना की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। वही इस संबंध में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि महिला की मौत प्रसव के दौरान हुआ है। यह एक स्वाभाविक मौत है। प्रसव के दौरान कई महिला और नवजात बच्चे माने जाते हैं। डॉक्टर द्वारा इस घटना मे किसी प्रकार का लापरवाही नहीं बरती गई है। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकता दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
मां और नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर मचाया हंगामा
Sangbad 365
|