गुवाहाटी, 20 अप्रैल, (संवाद 365)। गुवाहाटी महानगर के राजधानी मस्जिद इलाके मे सोमवार को जीएमसी की एक टीम ने सैमसंग स्मार्ट प्लाजा को सील कर दिया। सोमवार को गुवाहाटी पौर निगम व पशुपालन विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बिना अनुमति के मीट, मछली आदि बेचने के आरोप में दुकान को सील कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों की असुविधा को देखते हुए लॉक डाउन के दौरान दुकान में साग सब्जी बेचने के लिए अनुमति दी गयी थी। लेकिन, लॉक डाउन के नियमों को ताख पर रखकर दुकान में मीट, मछली और अंडा बेचा जा रहा था। शिकायत मिलने के बाद गुवाहाटी पौर निगम और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर दुकान के अंदर से भारी मात्रा में मीट मछली अलावा 71 कार्टून अंडा जब्त किया। नियम का उल्लंघन कर मीट, मछली आदि बेचने के चलते दुकान को सील कर दिया गया है। संबंधित विभाग इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।