जोनमनी

बिश्वनाथ , 24 अप्रैल (संवाद 365)। राज्य में कोरोना को लेकर राज्य सरकार द्वारा कई तरह की गाइडलाइन जारी की गई है। इसी बीच कुछ व्यापारी ऊंचे दामों पर अत्यावश्यक सामान बेचने में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोगों की शिकायत के तहत शनिवार को बिश्वनाथ जिला शहर मुख्यालय में खाद्य और आपूर्ति विभाग की एक टीम ने अभियान चलाया।

बिश्वनाथ जिला उपयुक्त प्रणव शर्मा के निर्देश के तहत बिश्वनाथ जिला के खाद्य और आपूर्ति विभाग की एक टीम ने नगर के विभिन्न होलसेल दुकानों में अभियान चलाकर मूल्य वृद्धि को लेकर कई सवाल किए। अभियान के दौरान टीम ने दुकानदारों से संतोषजनक मूल्य वृद्धि को लेकर जवाब नहीं पाया।

टीम ने अभियान के दौरान कुछ दुकानों में अनियमितता भी पाया। जिसकी रिपोर्ट जिला उपायुक्त को सौंपे जाने की बात टीम ने बतायी है। जिला उपायुक्त के निर्देश के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं मूल्य वृद्धि के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जाने की बात कही गई है।