मोरिगांव, 29 सितम्बर (संवाद 365)। असम में दूसरी बार भाजपा गठबंधन सरकार के गठन के बाद से ड्रग्स और नशे के विरुद्ध राज्यव्यापी अभियान चल रहा है। अभियान के दौरान अब तक भारी मात्रा में हेरोइन, ब्राउन शुगर, गांजा, नशीला टेबलेट्स, प्रतिबंधित कफ सिरप आदि बरामद किया जा चुका है।

न्यायालय के निर्देश के बाद बुधवार को मोरीगांव जिला के विभिन्न थानों में मौजूद नशीले पदार्थ को जला दिया गया। मोरीगांव जिला कारागार परिसर में नशीले पदार्थ को असम पुलिस के डीआईजी ब्रजेनजीत सिंह की मौजूदगी में नष्ट किया गया।
राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के पदभार संभालने के बाद उनके निर्देश पर राज्य के अन्य जिलों की तरह मोरीगांव जिला में भी पुलिस ने नशीले पदार्थ के खिलाफ व्यापक अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में नशीला पदार्थ जब्त किया था।

डीआईजी के अलावा अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में जिला के विभिन्न थाना में जब्त गांजा, हेरोइन, प्रतिबंधित कफ सिरप, नशीला टेबलेट सहित अन्य प्रतिबंधित नशीला पदार्थों को जलाया गया। जिसकी कीमत लगभग 4 करोड़ 80 लाख रुपये आंकी गई है।