अजीज अली
नलबाड़ी , 14 अक्टूबर (संवाद 365)। नलबाड़ी जिला के बरखेत्री के लोगों द्वारा गुरुवार को तीन घंटे तक धरना और प्रदर्शन किया गया।
उल्लेखनीय है कि माजुली के निमाती घाट में हाल ही में हुए नाव दुर्घटना के बाद राज्य सरकार द्वारा यंत्र चलित नावों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है। गुरुवार को बरखेत्री विधानसभा के लोगों द्वारा फिर से यंत्र चालित नाव चलाए जाने की मांग को लेकर धरना दिया गया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बरखेत्री विधानसभा अंतर्गत 43 गांव के एक लाख से अधिक लोगों को इन दिनों यंत्र चालित नावों के बंद होने की वजह से काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। गांवों के बच्चे स्कूल एवं कॉलेज जाने के अलावा आम लोगों को विभिन्न कार्यों की वजह से शहर में जाना पड़ता है, लेकिन, यंत्र चालित नावों के बंद होने से काफी परेशानी हो रही है। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार से जल्द से जल्द यंत्र चलित नावों को फिर से चलाए जाने की गुहार लगाई गई है।