गुवाहाटी, 25 मई (संवाद 365)। यूनाइटेड सिख नामक अंतर्राष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन लॉक डाउन के दौरान लगातार जरूरतमंदों को राहत पहुंचाती आ रही है । सोमवार को यूनाइटेड सिख के असम प्रभारी सोनू सिंह छाबड़ा ने गुवाहाटी महानगर के विभिन्न इलाकों में लॉक डाउन के दौरान पहली कतार में खड़े होकर सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों एवं अर्धसैनिक बलों के बीच मास्क व हैंड सैनिटाइजर का वितरण किया। सोनू सिंह छाबड़ा ने बताया कि लॉक डाउन के बाद से ही यूनाइटेड सिख गुवाहाटी सहित भारत के अन्य कई राज्यों में काम कर रही है। आज हमने गुवाहाटी के रिहाबाड़ी, कामाख्या, पलटन बाजार, गुवाहाटी क्लब, पान बाजार, शुक्रेश्वर, भूतनाथ, गणेशगुड़ी, गुवाहाटी रेलवे स्टेशन, भंगागढ़, भरलूमुख, एटी रोड, मालीगांव, माछखोवा सहित अन्य कई जगह पर ड्यूटी में तैनात पुलिस व सुरक्षा बलों को मास्क तथा वाहन सैनिटाइजर दिया। सोमवार को हमने कुल 1500 मास्क व 350 बोतल हैंड सैनिटाइजर बांटा।