उत्तम बोरा

नगांव , 24 सितम्बर (संवाद 365)। इन दिनों वन विभाग अवैध लकड़ी तस्करों एवं लकड़ी मिल के खिलाफ लगातार असम के विभिन्न जिलों में अभियान चला रही है। इसी कड़ी में नगांव जिला के जुरिया में वन विभाग ने अभियान चलाकर अवैध लकड़ी मिल से भारी मात्रा में लकड़ी व लकड़ी चिरने वाली मशीन बरामद किया है।

वन विभाग ने गुरुवार को बताया कि नगांव वन संमंडल विभाग के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने जुरिया में पुलिस के सहयोग से अभियान चलाकर अवैध लकड़ी मिल से भारी मात्रा में लकड़ी जब्त किया गया है। वन विभाग की टीम ने अभियान के दौरान लकड़ी चीरने वाली मशीन को भी जब्त किया है। हालांकि, अभियान के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। वन विभाग ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वही लकड़ी मिल के मालिक को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चला रही है।