गुवाहाटी, 02 फरवरी (संवाद 365)। राज्य में इस वर्ष काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक सींग वाले एसियाई गैंडों के अवैध शिकार की पहली घटना सामने आने के बाद असम पुलिस बेहद सख्त हो गयी है। राज्य पुलिस ने कई वांछित अवैध शिकारियों की गिरफ्तारी के लिए सुराग देने वालों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की है।
असम पुलिस के विशेष डीजीपी (कानून और व्यवस्था), निदेशक वीएंडएसी और असम के एंटी-राइनो पोचिंग टास्क फोर्स के चीफ जीपी सिंह ने आज ट्विटर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए लिखा, वांछित प्रत्येक अवैध गैंडा शिकारियों के बारे में सूचना देने वाले दो लाख रुपये दिये जाएंगे।
इस बीच, सिंह ने वांछित तीन अवैध गैंडा के शिकारियों की तस्वीरें भी अपलोड की। जिनकी पहचान अताउर रहमान (35) उर्फ बस्सा, अब्दुल मतीन (36) उर्फ काला और अस्मत अली (35) उर्फ नाल्को के रूप में हुई है। तीन असम के बिश्वनाथ जिले के रहने वाले हैं।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “गैंडे के सींग को बरामद कराने की सूचना देने पर 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।”