नगांव, 14 मई (संवाद 365)। नगांव व कार्बी आंग्लांग के सीमावर्ती इलाका सापानाला जियाजूरी चाय बगीचे के एक नंबर लाइन के समीप स्थित पहाड़ से निकल कर आया एक विलुप्त प्रजाति के शर्मिला बंदर को एक युवक ने बरामद किया। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शर्मिला बंदर को कुछ कुत्ते द्वारा खेदा जा रहा था। जिस दौरान स्थानीय एक युवक विनोद दूलू राय ने शर्मिला बंदर को बरामद कर घायल को विनोद अपने घर में दो दिनों तक प्राथमिक उपचार कर पुनः वन विभाग की मदद से गुरुवार को सैखोवा संरक्षित वनांचल में बंदर को सापानाला छोड़ दिया। विभिन्न जीव-जंतुओं को बचाने की वजह से विनोद दूलू राय को सन् 2019 में मुख्यमंत्री सामूहिक कार्य पुरस्कार से नवाजा गया था । विनोद ने अब तक इलाक़े में 17 शर्मिला बंदरों को बचाकर पुनः जंगल में छोड़ चुका है।