अरुणाचल प्रदेश, संवाद 365, 28 फरवरी:  अरुणाचल प्रदेश के नामसाईं मे जंगल से निकलकर एक तेंदुआ शहर घुस जाने से अफरा तफरी मच गया। वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरुणाचल प्रदेश के नामसाईं शहर में अचानक एक तेंदुआ घुस आने की वजह से लोगों में अफरा-तफरी मच गया। तेंदुए द्वारा आक्रमण किए जाने से चार लोग घायल हुए हैं घायलों की पहचान सुबीर नाथ, विश्वजीत नाग, सुकेश्वर सोनवाल व  दो ऊरानन्द भिक्षुक के रूप में की गयी है ।सभी घायलों को गंभीर अवस्था में डिब्रूगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नामसाईं पुलिस व वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर फिलहाल  तेंदुआ को सुरक्षित पकड़ने की कोशिश कर रही है। तेंदुआ फिलहाल एक गोदाम में जा छिपा है। जिसको वन विभाग  पकड़ने की कोशिश कर रही है। वही तेंदुआ को देखने के लिए  सैकड़ों की संख्या में लोग शहर में इकट्ठा हुए है। तेंदुआ को पकड़ने के लिए पुलिस व वन विभाग द्वारा सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है। वही शहर को खाली कराया जा रहा है। ताकि तेंदुआ को सुरक्षित पकड़ा जा सके।