डिंपल शर्मा

नगांव, 16 नवम्बर (संवाद 365)। नगांव के श्री श्याम धाम मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम भक्तों ने खाटू श्याम जन्मोत्सव कार्यक्रम का धूमधाम से आयोजन किया। इस दौरान भजन संध्या व बाबा के भोग के वितरण का आयोजन भी हुआ।

खाटू श्याम जन्मोत्सव पर देर संध्या तक बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। जिसमे शुरुआती क्षणों में भजनों की अनुपम धारा स्थानीय कलाकार संजय पौद्दार , धनेश शर्मा , अरूण अग्रवाल,सारंग खाटुवाला और निर्मला आलमपुरिया आदि ने अपनी शानदार प्रस्तुति के साथ बहा कर भक्तों को भावविभोर कर दिया। उपस्थित लोगों में प्रसाद भी वितरण किया गया।

इस दौरान खाटू श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया।भजनों के मुख्य आकर्षण के केंद्र में जयपुर से आमंत्रित प्रशिद्ध भजन गायक चैतन्य दाधीच और नंदनी त्यागी द्वारा प्रस्तुत भजनों से समूचा मंदिर गुंजायमान हो गया और भक्तों ने नाचते गाते हुए श्याम सलोने के दरबार मे हाजरी लगाई।खाटू श्याम जन्मोत्सव पर देर संध्या तक बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।

इस दौरान खाटू श्याम का भव्य श्रृंगार किया गया।भजनों की प्रस्तुति जिसमे कीर्तन की है रात,घुँघटियों आडो आग्यो जी,मोर छड़ी का झाड़ा,होली के श्याम धमाल,चाकर राखले सांवरिया, शामिल थे आदि भजनों से भजन कलाकारों ने ऐसी सुर गंगा बहाई कि कार्यक्रम में मौजूद लोग इसमें गोता लगाने लगे।आलम यह था कि भक्त भी गायकों के साथ-साथ बाबा के भजन गुनगुनाते और श्याम के रंग में रंगते नजर आए।

देर रात तक खाटू अनुयायी भक्त भजनों को सुनने के लिए डटे रहे। दिव्य सजावट से सजे दरबार मे भक्तों ने अखंड ज्योति व बाबा को कई प्रकार का भोग लगाया। कार्तिक एकादशी के दिन श्री श्याम परिवार के भक्तों द्वारा छापरमुख से निशान लेकर पैदल यात्रा करते हुए शाम को बाबा के दरबार मे निशान अर्पित किए।

श्री श्याम मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम सेवा समिति के सदस्यों की भूमिका सराहनीय रही। श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव के दिन शहर के श्री सत्यनारायण ठाकुरबाड़ी से भी करीब 50 महिलाओं ने अपने हाथों में निशान लाकर श्याम धाम में बाबा को अर्पित किया। आयोजन को सफल बनाने में प्रदीप अग्रवाल, सुरेंद्र करवा, संजय पौद्दार, कमल आलमपुरिया, अनिरुद्ध अग्रवाल के साथ अन्य भक्तों का सहयोग सराहनीय रहा।