गुवाहाटी, संवाद 365, 17 मई : गुवाहाटी के खानापाड़ा इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-37 पर गुरुवार सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सावर एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि डंपर और स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गए। पुलिस के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 09 बजे गुवाहाटी से जोराबाट की ओर जा रही स्कूटी को पीछे से उसी दिशा से आ रहे डंपर जोरदार ठोकर मार दी। इसके चलते स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। डंपर चालक द्वारा स्कूटी को लगभग 100 मीटर घसीटे जाने के चलते दोनों वाहनों में आग लग गई। इसमें डंपर और स्कूटी दोनों जलकर राख हो गए।स्कूटी चालक को गंभीर अवस्था में छमाइल स्थित जीएनआरसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नौमाइल स्थित रीजनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डिपार्टमेंट ऑफ सिविल इंजीनियर के फैकल्टी मुकुल हुसैन के रूप में की हुई है। घटना की खबर मिलते ही दिसपुर से अग्निशमन विभाग की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग बुझाए जाने तक डंपर व स्कूटी पूरी तरह जल चुके थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया है। दुर्घटना के बाद डंपर चालक व खलासी घटनास्थल से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने इस संबंध में एक मामला दर्जकर घटना की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।
सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, डंपर व स्कूटी जलकर राख
Sangbad 365
|