जोनमनी
विश्वनाथ, 02 जनवरी (संवाद 365)। बिश्वनाथ जिला में शनिवार को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी प्रज्ञान भारती योजना के तहत डॉ बनिकांत काकति मेरिट अवार्ड के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को स्कूटी प्रदान किया गया।
असम सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और बिश्वनाथ जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2020 में उच्चतर माध्यमिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाली पांच छात्राओं को स्कूटी प्रदान किया गया। इस दौरान असम के वरिष्ठ मंत्री रंजीत दत्त उपस्थित थे।
बिश्वनाथ जिला में 538 छात्राओं को इस योजना के तहत स्कूटी प्रदान किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने के दौरान बिश्वनाथ जिला के अतिरिक्त उपायुक्त सूर्य कमल बोरा, डॉ रवि कांत काकति, बिश्वनाथ के विधायक प्रमोद बरठाकुर, अतिरिक्त जिला उपायुक्त कुलदीप हजारिका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ ज्योतिष सैकिया, असम प्रदेश नगर निगम के अध्यक्ष दिगंत घटोवार सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।