गुवाहाटी ,25 जुलाई (संवाद 365) । इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के असम स्टेट बोर्ड का सभापति साहिबा अहमद को नियुक्त किया है। 27 जून को इंटरनेशनल ह्यूमन राइट काउंसिल ने साहिबा अहमद को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। असम में साहिबा अहमद की सामाजिक कार्य को देखते हुए उन्हें असम स्टेट बोर्ड का सभापति नियुक्त किया गया है । असम में मानव अधिकार को लेकर लोगों को जागरूकता फैलाने के साथ-साथ मानव अधिकार के अधिकार को लेकर आने वाले दिनों में साहिबा पूरे असम में काम करेगी। नव नियुक्ति के बाद साहिबा अहमद ने कहा कि देश में महज 10% लोगों को ही मानव अधिकार आयोग की जानकारी है जो काफी चिंता का विषय है। मानव अधिकार की जानकारी हर इंसान को होनी चाहिए। मानव अधिकार की जानकारी के तहत कोई भी इंसान पूरी तरह स्वाधीनता से भारतीय संविधान के तहत अपना जीवन जी सकता है।