गुवाहाटी, 13 जुलाई (संवाद 365)। गुवाहाटी महानगर और इसके आसपास में हो रही लगातार बरसात के वजह से पिछले दो दिनों में कई जगह भूस्खलन हुआ है। जोराबाट आउटपोस्ट क्षेत्र के नौ माइल इलाके में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप केंद्र गुवाहाटी के एक नंबर गेट के करीब ग्रुप का दीवार और पेड़ गिरने की वजह से उच्च क्षमता वाली बिजली के खंभे को भी नुकसान हुआ है। साथ ही नाला पूरी तरह से बंद हो गया है। जिसके वजह से एक नम्बर गेट के सामने जलजमाव हो गया है।

जलजमाव होने की वजह से सीआरपीएफ के लोगों को ग्रुप के अंदर के अंदर आने जाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है । वही ग्रुप केंद्र के सामने हुए जलजमाव के वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग 37 से होकर गुजरने वाली वाहन चालकों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान असम और मेघालय दोनों तरफ नालों का निर्माण नहीं हुआ जिसके वजह से हल्की सी बरसात के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 37 के विभिन्न जगहों पर जलजमाव हो जाता है।