चिरांग (असम), 15 जून । हथियार मुक्त बोड़ोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) के मद्देनजर सेना, असम पुलिस, 210 कोबरा बटालियन और 6वीं बटालियन एसएसबी के जवानों ने चिरांग जिला में अभियान चलाते हुए भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद की एक बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया है कि हथियारों की बरामदगी चिरांग जिला के रिजर्व फॉरेस्ट के अंदरुनी इलाके से की गई है।

सूत्रों ने बताया है कि पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने संयुक्त रूप से लगातार जंगल में 12 दिनों तक तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान में मेटल डिटेक्टर का भी सहारा लिया। सेना और पुलिस द्वारा छिपा कर रखे गए भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद को खुदाई कर बरामद किया गया।

 

 

बरामद शस्त्र, गोला-बारूद और विस्फोटक में- 07 पिस्तौल, 03 राइफल,  01 बैरल, 192 ग्रेनेड, 14 आरपीजी, 28 पिस्तौल की मैगजीन, 01 एके -47 की मैगजीन, 02 एसएलआर मैगजीन, 7.62 एमएम एसएलआर की 200 राउंड कारतूस, 7.62 मिमी एके-47 का 117 राउंड कारतूस,  प्वाइंट 22 मिमी पिस्तौल की 15 राउंड कारतूस, 5.56 मिमी इंसास रायफल की 85 राउंड कारतूस, 7.62 x 25 मिमी का 50 राउंड कारतूस, 07 खाली कारतूस, 04 राउंट बुलेट का हेड शामिल है।

स्थानीय पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने के प्रयास जारी हैं। बरामद हथियार का इस्तेमाल बीटीआर क्षेत्र में अशांति और तनाव पैदा करने के लिए किया जा सकता है जो शांति और सद्भाव के लिए बड़ा खतरा था। जिला में हथियार और गोला-बारूद की भारी मात्रा का पता लगाने में सेना और पुलिस की यह दूसरी बड़ी सफलता है। (हि.स.)