गुवाहाटी, 03 मई (संवाद 365)। अखिल असम छात्र संघ की अखिल कामरूप (महानगर) छात्र संघ ने सोनापुर आंचलिक वन विभाग अधिकारी दिलीप दास और सोनापुर थाना प्रभारी पंकज कुमार राय के ऊपर अवैध पहाड़ कटाई में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया है। ऑल कामरूप महानगर छात्र संघ के साधारण संपादक दिव्य ज्योति मेधी ने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट ट्राइबल म्यूजियम एंड कल्चर सेंटर में अवैध रूप से आठ अप्रैल से लेकर अब तक अवैध रूप से छह जेसीबी के जरिए पहाड़ों का कटाई जारी है। ज्ञात हो कि सन् 2015 की 19 मार्च को नॉर्थ ईस्ट ट्राईबल म्यूजियम एंड कल्चरल सेंटर में आग लग गई थी। तब से यह बंद पड़ा हुआ है। लेकिन छह जेसीबी लगाकर पिछले 26 दिनों से अवैध रूप से पहाड़ की कटाई जारी है। बिना पुलिस और वन विभाग की मदद के यह संभव नहीं है। जेसीबी लगाकर दिन रात हो रही अवैध पहाड़ की कटाई की खबर स्थानीय लोगों द्वारा सोनापुर थाना प्रभारी, वन विभाग के अधिकारी को दिए जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसके बाद हमने इसकी जानकारी सोनापुर राजस्व चक्र अधिकारी जेनिफर यासमीन चौधरी, सोनापुर थाना प्रभारी पंकज कुमार राय और सोनापुर आंचलिक वन अधिकारी दिलीप दास को दिया। लेकिन, तीनों द्वारा किसी भी प्रकार का ठोस कदम नहीं उठाए जाने के बाद हमने इसकी शिकायत कामरूप महानगर जिला उपायुक्त विश्वजीत पेगू और गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर मुन्ना प्रसाद गुप्ता से किया। जिसके बाद मुन्ना प्रसाद गुप्ता ने इस घटना की छानबीन करने का जिम्मा एसीपी अबूतानी दोलै को दिया है। वह इस मामले में जिला उपायुक्त ने भी काफी गंभीरता दिखाते हुए घटना का जांच करने का आश्वासन दिया है। इस मामले में शामिल सरकारी अधिकारी से लेकर सभी को कानून के तहत सजा दी जाए, यही हमारी मांग है।