गुवाहाटी, 30 मार्च (संवाद 365)। अखिल असम छात्र संघ (आसू) की ऑल डिमोरिया छात्र संघ की ओर से पूर्व की भांति इस वर्ष भी सोनापुर खेल मैदान में बिहू नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं।
चं
संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत नूरुद्दीन अहमद ने दीप प्रज्ज्वलित कर बिहू नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस कार्यशाला में अबिकल और सोनापुर छात्र संस्था ने भी अपनी सहभागिता की है।
15 दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन लगभग एक सौ से अधिक बच्चे-बच्चियों ने बिहू नृत्य का अभ्यास किया। इस दौरान स्वागत समिति के अध्यक्ष धर्मराम डेका, स्वागत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुक्लेश्वर मेधी, ऑल असम छात्र संघ के सांगठनिक सचिव दिव्य ज्योति मेधी, डिमोरिया छात्र संघ के अध्यक्ष व सचिव सहित आसू के अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे।