कामरूप 15 अगस्त (संवाद 365)। असम के स्वास्थ्य आदि मामले के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने कामरूप जिले के मिर्जा में निर्माणाधीन अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर का शनिवार को दौरा किया। अपने दौरे के दौरान डॉ विश्वशर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मिर्जा आ रबी हाई स्कूल के खेल मैदान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 750 बिस्तर का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है। जिसमें अत्याधुनिक सुविधा मौजूद रहेगी।

उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर निर्माण लगभग पुरा हो चुका है । जल्द ही मरीजों को यहां रखा जाएगा । यह कोविड केयर सेंटर अन्य कोविड केयर सेंटर से अलग है। मरीज के लिए एक बिस्तर वाला कमरा, पति-पत्नी के लिए दो बिस्तर वाला कमरा, परिवार के लोगों के लिए 3 बिस्तर वाले कमरा बनाया जा रहा है।

इस कोविड केयर सेंटर में कामरूप, कामरूप (मेट्रो) दरंग, ग्वालपाड़ा मोरीगांव, नगांव जिले के मरीजों को रखा जाएगा ।डॉ विश्वशर्मा ने कहा कि पहले से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में अब कुछ कम हो रही है। स्थिति ऐसी ही रही तो आने वाले तीन महीने के अंदर भारत में भी कोविड-19 का वैक्सीन तैयार हो जाएगी।