शोणितपुर, 10 मई (संवाद 365)। शोणितपुर जिला अंतर्गत ढेकियाजुली के सिराजुली स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सोमवार को दिन दहाड़े डकैती किए जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया है कि सोमवार की दोपहर को लगभघ 12.40 बजे तीन सदस्यीय डकैतों के एक दल ने एके-47 राइफल से तीन राउंड हवाई फायरिंग कर बैंक से नगद आठ लाख पचास हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।

तीनों डकैतों में से एक के पास एके-47 रायफल, दूसरे के पास पिस्तौल और तीसरे डकैत के पास खुखरी थी। बैंक में प्रवेश करते समय डकैतों ने सिक्योरिटी गार्ड लोहित बोरा पर हमला कर फायरिंग करते हुए बैंक में घुसकर बैंक से पैसा लेकर फरार हो गए।

घटना के समय तीनों डकैत हेलमेट पहने हुए थे। बैंक के मैनेजर राकेश कुमार यादव और सहकारी परिचालक दर्शना बरुवा ने बताया कि डकैतों द्वारा बैंक से नगद आठ लाख पचास हजार रुपये लूटा गया है। घटना के संबंध में बैंक प्रबंधक द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

फोटो सोत्र गूगल