नगांव, 19 अप्रैल संवाद 365 : दूसरे लॉक डाउन के दौरान पूरे देश के लोग अपने-अपने घरों में हैं। इसी बीच स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस, पत्रकार सहित अन्य कुछ लोग दिन-रात ड्यूटी में लगे हुए हैं। लॉक डाउन के दौरान भी हॉकर रोज सुबह उठकर अखबार हर घर तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। हॉकरों का हौसला अफजाई करने के इरादे से रंगाली बिहू के मौके पर रविवार को नगांव सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रूपक शर्मा ने फुलम गामोछा, मास्क, वह सैनिटाइजर दिया। विधायक ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान भी हॉकर रोज सुबह उठकर घर-घर जाकर अखबार पहुंचा रहे हैं । हॉकरों के परिवार वालों व इनकी स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय पत्रकारों की मदद से इन्हें फुलम गामोछा, मास्क और सैनिटाइजर प्रदान किया। जिससे वे भी सुरक्षित रहें और उनकी परिवार भी कोरोना जैसे महामारी के समय सुरक्षित रह सकें।