नगांव (असम), 26 मई (संवाद 365)। नगांव जिले के कामपुर में बांस का पुल बाढ़ में बह जाने की वजह से 15 गांवों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से बरपानी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिसकी वजह से कई इलाकों में नदी का पानी घुस आया है। कामपुर राजस्व चक्र अंतर्गत हाथीखूंटी पारघाट पर नदी के उपर बना बांस का पुल बाढ़ के पानी में बह जाने की वजह से 15 गांव का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। जिससे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।