गुवाहाटी, असम 10 मई (संवाद 365)। आमसांग अभयारण्य का अवैध रूप से कब्जा कर रह रहे लोगों को खाली करने का निर्देश 8 मई को वन विभाग द्वारा जारी किया गया था। इस संदर्भ में एआईयूडीएफ के अध्यक्ष व धुबड़ी के सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी की वजह से लोगों को घर से निकलने के लिए मना किया गया है। पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है।

ऐसे समय में असम सरकार के वन विभाग द्वारा आमसांग अभयारण्य में रह रहे लोगों को 15 दिनों के अंदर खाली करने का जो आदेश जारी किया गया है वह दुर्भाग्यपूर्ण और अमानवीय है । लॉक डाउन के समय सरकार द्वारा इस तरह का लिया गया निर्णय मानने योग्य नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि लॉक डाउन जब तक खत्म नहीं हो जाता सरकार को इस आदेश को रद्द करनी चाहिए। इस महामारी के समय मानवीय दृष्टि से सरकार आमसांग अभयारण्य में रह रहे लोगों के बारे में सोचेगी मुझे पूरा भरोसा है।