गुवाहाटी, 10 मई (संवाद 365)। आठगांव स्थित गुवाहाटी कब्रिस्तान और कब्रिस्तान कमेटी के अंदर बने मस्जिद को कामरूप (मेट्रो ) जिला प्रशासन द्वारा सील किए जाने के बाद किसी भी का प्रवेश पूरी तरह बंद 10 अप्रैल को कर दिया था। जिसे शनिवार को खोल दिया गया। कामरूप महानगर जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई एक नोटिस के जरिए इसकी सूचना दी गई कि कब्रिस्तान और मस्जिद के लोगों के नमूने जांच के बाद कोविड-19 संक्रमित नहीं पाया गया। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा गुवाहाटी कब्रिस्तान और कब्रिस्तान के अंदर बने मस्जिद को खोले जाने का निर्देश जारी किया था कि मस्जिद और कब्रिस्तान में लॉक डाउन का नियम का पालन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा निर्देश दिया गया है।