शोणितपुर, 16 जून (संवाद365)। शोणितपुर जिला के जामगुरीहाट के बालीजुरी धुबीखोला इलाके में मिले 81 एमएम के मोर्टार सेल को सेना के विशेषज्ञों ने बुधवार की शाम को निष्क्रिय कर दिया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोर्टार सेल की बरामदगी के 20 घंटे बाद तेजपुर स्थित सेना की फोर कोर के बम विशेषज्ञ की टीम ने बुधवार की शाम को निष्क्रिय कर दिया।

ज्ञात हो कि मंगलवार की शाम को जामगुरीहाट के बालीजुरी धुबीखोला दिकराई नदी पर बने पुल के नीचे दो श्रमिकों द्वारा सबसे पहले मोर्टार सेल को देखा गया था। जिसके बाद से पुलिस की एक टीम मोर्टार सेल के आसपास लगातार पिछले 20 घंटों से पहरा दे रही थी।

सूत्रों ने बताया है कि असम में जब उग्रवाद चरम पर था तो इलाके में सेना के कई कैंप स्थापित थे। इलाके में फायरिंग रेंज भी था। माना जा रहा है कि मोर्टार सेल फायरिंग रेंज में छूट गया होगा। जो बरसात में बहकर नदी की रेत में दब गया होगा। हालांकि, मोर्टार सेल के निष्क्रिय किये जाने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।