गुवाहाटी 14 जुलाई संवाद, 365 : नार्थ असम के लखीमपुर जिला के एक विधायक साइबर क्राइम अपराधी के शिकार हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर के विधायक उत्पल दत्त के दिसपुर स्थित एसबीआई से चौदह लाख रुपए निकाले जाने की घटना सामने आई है। विधायक ने कहा कि उनके अकाउंट से चौदह लाख रूपय इंटरनेट बैंकिंग के जरिए निकाल लिया गया है। विधायक ने कहा कि 19 मई को उन्हें बिना बताए डिसपुर एसबीआई शाखा ने उनका मोबाइल नंबर बदल दिया गया। जो उन्होंने अपने अकाउंट खोलते के समय दिया था। जिस बजह से साइबर अपराधी के द्वारा पैसा निकाले जाने के बाद भी उनके मोबाइल पर किसी भी प्रकार का मैसेज नहीं आया। विधायक के एकाउंट से 24 मई को पांच बार 25 मई को दो बार 26 मई को दो बार व 27 मई को नौ बार उनके अकाउंट से पैसा निकाला गया है। विधायक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि दिसपुर शाखा के भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। वही विधायक ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक जैसी शाखा का अकाउंट अगर सुरक्षित नहीं है तो अन्य बैंकों का क्या हाल होगा उन्होंने कहा कि मुझे मेरा पैसा जिस हाल में भी चाहिए। उन्होंने आशंका व्यक्त की है कि जिस इंटरनेट बैंकिंग के जरिए उनके अकाउंट से चौदह लाख रुपए निकाला गया है। इस घटना में कही न कही बैंक कर्मचारी शामिल हो सकता है। यह घटना विधायक को तब पता चली जब उनकी पत्नी पैसा निकालने के लिए गई थी। असम गण परिषद के लखीमपुर के विधायक इस संबंध में गुवाहाटी स्थित दिसपुर थाने में एक मामला दर्ज किया है। पुलिस इस संबंध में एक मामला दर्ज कर घटना की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।