नगांव, 01 अगस्त, संवाद 365 : कुदरत का करिश्मा इंसान की सोच से परे है। कुदरत का विरल दृश्य बुधवार को असम के नगांव जिलांतर्गत के बढ़मपुर में देखने को मिला। मध्य असम के नगांव जिले के बढ़मपुर में आकाश में एक विरल घटना देखने को मिली। घने काले बादलों के बीच बढ़मपुर में आकाश से जमीन तक होते हुए एक सफेद रेखा देखने को मिली। गांव वालों का कहना है कि हम सैकड़ो लोगों ने इस घटना को देखा। बढ़मपुर के घोगर जलाशय का पानी आकाश में जाते हुए देखा गया। इस विरल दृश्य को देख स्थानीय लोग अपने कैमरे में कैद करने लगे। विरल दृश्य देखने के बाद बढ़मपुर के लोग काफी सहमे हुए हैं। प्राकृतिक दृश्य को जहां कुछ लोग शुभ मान रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे अशुभ मानते हैं। इस विरल आकाशीय घटना का अर्थ जो कुछ भी हो लेकिन यह इलाके में कौतुहल का विषय बना हुआ है।
आसमान में दिखा कुदरत का विरल दृश्य
Sangbad 365
|