गुवाहाटी, 27 अप्रैल (संवाद 365)। लॉक डाउन के दौरान कोटा में फंसे असम के 391 छात्र-छात्राओं को राजस्थान सरकार और असम सरकार की साझा पहल के बाद बस के जरिए गुवाहाटी लाया गया। सभी छात्र-छात्राएं सोमवार तड़के गुवाहाटी पहुंचे । राजस्थान के कोटा से आई 17 बसों को सीधा गुवाहाटी के सरूसजाई स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाया गया। जहां पर सभी को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा । कोटा से बस के जरिए लंबी यात्रा कर राजस्थान से गुवाहाटी पहुंचे छात्र-छात्राओं का हालचाल जानने के लिए असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा और स्वास्थ्य.राज्य मंत्री पीयूष हाजारिका का पहुंचे।
बस के जरिए कोटा से गुवाहाटी पहुंचे 391 विद्यार्थी
Sangbad 365
|