नगांव, 29 अप्रैल (संवाद)। लॉक डाउन के दौरान एक महिला को किसी भी प्रकार की वाहन की सुविधा नहीं मिलने की वजह से अस्पताल से अपने चार महीने के बच्चे को लेकर 15 किलोमीटर पैदल चलकर ही अपने घर पहुंची । मिली जानकारी के अनुसार सुखिया भूमिज नामक एक महिला अपनी चार महीने की बच्ची को खून की कमी होने की वजह से नगांव जिला चिकित्सालय में भर्ती कराई थी। जहां डॉक्टरों ने मंगलवार को अस्पताल से उसे छुट्टी दे दिया। अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद महिला के पास न तो पैसा दवा खरीदने के लिए था न एंबुलेंस से घर जाने की कोई व्यवस्था ही उसके पास था। जिसके बाद महिला अपने चार महीने कु बच्ची को गोद में लेकर अपने मां के साथ पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़ी । 15 किलोमीटर का सफर तय कर महिला अपने बच्चे के साथ मंगलवार की रात बढ़मपुर बरबारी धनतला अपने घर पहुंची। महिला ने कहा कि अस्पताल में मौजूद एंबुलेंस के लिए उसने कई बार अस्पताल प्रबंधकों से अनुरोध किया, लेकिन किसी भी प्रकार की व्यवस्था अस्पताल प्रबंधक द्वारा नहीं की गई । जिसके बाद न चाहते हुए भी मजबूर होकर वह अपने बच्चे को लेकर निकल पड़ी।
…और पैदल ही अपने शिशु को लेकर घर निकल पड़ी मां
Sangbad 365
|