अगरतला, 04 मई (न्यूज़ डेक्स रिपोर्ट संवाद 365) । शनिवार को भारत-बांग्लादेश की सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान कोरोना पॉजटिव पाए जाने के बाद रविवार को और 12 जवान कोरोना पॉजटिव पाए गए हैं। 12 और जवानों के शरीर में को भी 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब बीएसएफ के 14 जवान संक्रमित हो चुके हैं। बीएसएफ के सभी जवानों का इलाज राजधानी अगरतला के जीबी अस्पताल में चल रहा है।
शनिवार को जैसे ही बीएसएफ के दो जवानों के कोरोना पॉजटिव पाए जाने की जानकारी मिली तो उसके बाद तुरंत दोनों जवानों के संपर्क में आने वाले अन्य जवान व अधिकारियों की तलाश शुरू की गई। कुल 68 लोगों का पता लगाते हुए उनके नमूने संग्रह किए गए जिसकी जांच रिपोर्ट राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देब ने रविवार की रात 09.44 मिनट पर जारी की जिसमें बीएसएफ के 12 जवानों के कोरोना पॉजटिव होने का खुलासा किया गया है।
उन्होंने बताया है कि राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल 16 मामले सामने आए हैं जिसमें पहले के दो मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं।