होजाई, 04 मई (संवाद 365)। असम के विभिन्न जिलों में जंगली हाथी और इंसान के बीच के संघर्ष की कहानी कोई नई नहीं है। लॉक डाउन के दौरान होजाई जिले में जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में एक वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि बीती रात जंगली हाथी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय सिराजुद्दीन नामक वृद्ध व्यक्ति रमजान के लिए दूध होजाई के गोपाल नगर से लेकर हवाईपुर की ओर आ रहा था। जिस दौरान सोमवार सुबह जंगली हाथी की चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम में क्षत विक्षित शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि जंगली हाथी द्वारा इलाके में उपद्रव मचाया जाने की जानकारी वन विभाग को दिए जाने के बावजूद वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाने की वजह से वृद्ध व्यक्ति की आज जान चली गई । स्थानीय लोगों ने मांग की है कि समय रहते जंगली हाथियों को लेकर वन विभाग उचित कदम उठाए।
हाथी ने वृद्ध व्यक्ति को कुचलकर मार डाला
Sangbad 365
|