गोलाघाट, 22 मई (संवाद 365)। गोलाघाट जिले के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में शुक्रवार को एक बंगाल टाइगर मृत अवस्था में पाया गया। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के बूढ़ापहाड़ रेंज के जनता वन शिविर इलाके में वन विभाग की टीम द्वारा शुक्रवार को एक बंगाल टाइगर को मृत अवस्था में देखा गया। जिसकी उम्र लगभग दो वर्ष के आसपास की थी। हालांकि, बाघ की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है । वन विभाग द्वारा आशंका व्यक्त की गई है कि दो बाघों के बीच हुई लड़ाई के दौरान इसकी मौत हुई होगी। वन विभाग बंगल टाइगर का पोस्टमार्टम कर मौत के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है।
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में एक बंगाल टाइगर की मौत
Sangbad 365
|